Friday, 20 May 2022

मुक्तक

 मुक्तक

जब तेरे दर्द में कोई दूसरा शरीक होने लगे
जब तेरे गम को कोई दूसरा , अपना गम कहने लगे
जब तेरी व्यथा पर कोई दूसरा आंसू बहाने लगे
तब समझना कि परमात्मा की तुम पर असीम कृपा है |

No comments:

Post a Comment