बस अब और नहीं
फिल्मों में गालियों की बौछार
तंग गलियों में सिसकते संस्कार
बस अब और नहीं
बुजुर्गों का तिरस्कार
नारी पर होते अत्याचार
बस अब और नहीं
आधुनिक होते विचार
बढ़ता व्यभिचार
बस अब और नहीं
धर्म प्रेरित राजनीति
शिक्षा का व्यापार
बस अब और नहीं
आये दिन हो रहे बलात्कार
संस्कारों का तिरस्कार
बस अब और नहीं
बाबाओं का अनैतिक संसार
राजनीति हो गयी व्यापार
बस अब और नहीं
हो रहा चरित्रों में ह्रास
जिन्दगी में भागमभाग
बस अब और नहीं
किताबों से घटता मोह
मोबाइल से बढ़ता गठजोड़
बस अब और नहीं
भड़काऊ गीतों का संसार
फिल्मों में सेक्स का प्रचार
बस अब और नहीं
टी वी सीरियलों में देह का प्रचार
झुठलाते संस्कृति और संस्कार
बस अब और नहीं
डर के बाद जीत , अब देता जिन्दगी से हार
युवा पीढ़ी का अनैतिक व्यवहार
बस अब और नहीं
राजनीति का धर्म पर अधिकार
सांप्रदायिक एकता पर कुठाराघात
बस अब और नहीं
सिसकती चीखों का व्यापार ,रिश्तों पर करता प्रहार
हो रहा नारी पर अत्याचार
बस अब और नहीं
गीतों से काम भावना का प्रचार
चीखती आवाजों के संगीत का अजब संसार
करता संस्कृति और संस्कारों पर कुठाराघात
बस अब और नहीं
बस अब और नहीं
No comments:
Post a Comment