Monday, 18 October 2021

प्रभु से कर ले प्रीत - दोहे

 प्रभु से कर ले प्रीत

१.

प्रभु से कर ले प्रीत , प्रभु को कर ले मीत I
प्रभु ही पार करेंगे नैया, ये है उत्तम रीत II

२.

कर भला तो हो भला , क्यूं कर सोचे कोई I
भला करके तू भूल जा, उत्तम गति होई II

3.

कासे दिल की पीर कहूँ , कोई न साँचो मीत I
जो प्रभु चित धारयो , उनसो न कोई मीत II

No comments:

Post a Comment