योग
योग जीवन की प्राण वायु
योग की हर छटा निराली
योग से हो तन प्रफुल्लित
योग से हो मन प्रफुल्लित
योग से हो रोम – रोम पुलकित
योग से हो जीवन अलंकृत
योग करे जहां पर वास
रोग नहीं फटके कोई पास
योग से जीवन हो पुलकित
योग कर देता प्रफुल्लित
असीम शांति योग की देन
आध्यात्मिक सुख योग की देन
योग ईश्वर से साक्षात्कार कराये
योग जीवन की नैया पार लगाए
योग भौतिक सुख से परे ले जाये
आध्यात्मिकता की ज्योति जगाये
योग से योगी बनें हम
परमात्व तत्व की धरोहर बनें हम
योग की पावनता है भाये
जीवन में खुशियाली लाये
योग को अपनाना होगा
समाज को स्वस्थ बनाना होगा
घर - घर
अलख जगाना होगा
योग की ज्योति
जलाना होगा
योग जीवन की प्राण वायु
योग की हर छटा निराली
योग से हो तन प्रफुल्लित
योग से हो मन प्रफुल्लित
No comments:
Post a Comment