मंगल कर्म सभी हों तेरे
मंगल कर्म सभी हों तेरे , ऐसे कुछ प्रयास करो
लोगों को जो राह दिखाए , ऐसे कुछ प्रयास करो
कामनाओं से पीछा छूटे , ऐसे कुछ प्रयास करो
निर्मल हो जाए तेरा तन—मन , ऐसे कुछ प्रयास करो
निर्बल को सबल बना सको , ऐसे कुछ प्रयास करो
जीवन उत्कर्ष की राह पर बढ़े, ऐसे तुम उपाय करो
जीवन तेरा जीवन सा महके , ऐसे कुछ प्रयास करो
ये जीवन उस प्रभु की धरोहर हो जाए , ऐसे कुछ प्रयास करो