Tuesday, 20 December 2016

गीत मेरे तुम मेरी ग़ज़ल हो जाओ तो कोई बात बने

 गीत मेरे तुम मेरी ग़ज़ल हो जाओ तो कोई बात बने

गीतों को ग़ज़ल करने की रही , बरसों तमन्ना मेरी
गीत मेरे तुम ग़ज़ल हो जाओ , तो कोई बात बने

चंद रिश्तों से रोशन , नहीं होती दुनिया
रिश्तों को समंदर रोशन हो , तो कोई बात बने

सपनों को गर मंजिल , नसीब हो तो क्या हो
सपनों मेरे तुम मेरी मंजिल हो जाओ , तो कोई बात बने

इंसानियत के रखवालों से , काफूर होती दुनिया
ये दुनिया इंसानियत के मददगारों से रोशन हो जाए , तो कोई बात बने

यूं ही नहीं बेमतलब होता , कोई किसी का हमसफ़र
ये दुनिया प्यार के रखवालों से रोशन हो जाए , तो कोई बात बने

चंद आशारों से पूरी नहीं होती , खुदा की इबादत
खुदा का एक इबादतनामा  जो रोशन हो जाए , तो कोई बात बने

दिल के गम दिल में छुपाकर , जिया नहीं करते
गम के खरीदारों से ये दुनिया रोशन हो जाए , तो कोई बात बने

इस दुनिया में कहानीकिस्सा बनकर , रह जाए ये जिन्दगी
ये जिन्दगी उस खुदा की अमानत हो जाए , तो कोई बात बने

गीतों को ग़ज़ल करने की रही , बरसों तमन्ना मेरी
गीत मेरे तुम ग़ज़ल हो जाओ , तो कोई बात बने

चंद रिश्तों से रोशन , नहीं होती दुनिया
रिश्तों को समंदर रोशन हो , तो कोई बात बने


No comments:

Post a Comment