Tuesday, 20 December 2016

मम्मी

मम्मी

मम्मी मेरी प्यारी मम्मी
जग से है दुलारी मम्मी

जब भी मैं रूठ जाऊं
प्यार से मनाती मम्मी

अच्छे नंबर जब मेँ पाती
गले से मुझे  लगाती मम्मी

जब भी मैं अच्छा काम करती
गोद में मुझे बिठाती मम्मी

मेरे जीवन की मुस्कान मम्मी
मेरे घर की शान मम्मी

सुबह शाम वो पूजा करती
मुझमे संस्कार जगाती मम्मी

दुनिया से अच्छी शैफ़ मम्मी
खाने लजीज बनाती मम्मी

मेरे दिल की धड़कन मम्मी
पापा की भी जान मम्मी

घर में सबकी जान मम्मी
रखती सबका ध्यान मम्मी

मेरी प्यारी प्यारी मम्मी
मेरे घर की शान मम्मी

मम्मी मेरी प्यारी मम्मी
जग से है दुलारी मम्मी

No comments:

Post a Comment