तेरी खामोश निगाहें – गीत
तेरी खामोश निगाहें , करतीं हैं बयाँ
तुझे, मुझसे मुहब्बत हो गयी
तेरे चहरे का ये नूर, करता है बयाँ
तुझे, मुझसे मुहब्बत हो गयी
क्या मैं छू लूं तुझे, मेरी जाने - जां
तुझे, मुझसे मुहब्बत हो गयी
तेरी नजरे - करम पर, मैं हूँ फ़िदा
तुझे, मुझसे मुहब्बत हो गयी
चंद पल गुजार लूं , तेरी आगोश में
तुझे, मुझसे मुहब्बत हो गयी
एक बार मुस्कुरा के , देख जरा
मुझे तुमसे, मुहब्बत हो गयी
तेरी गलियों में फिरूं , मैं दीवानों सा
मुझे , तुझसे मुहब्बत हो गयी
मेरे आशियाँ को कर दे रोशन , मेरी जाने जां
मुझे , तुमसे मुहब्बत हो गयी
तेरी खामोश निगाहें , करतीं हैं बयाँ
तुझे, मुझसे मुहब्बत हो गयी
तेरे चहरे का ये नूर, करता है बयाँ
तुझे, मुझसे मुहब्बत हो गयी
No comments:
Post a Comment