Wednesday, 17 February 2021

कोई डॉक्टर कहता है , कोई भगवान कहता है

 

कोई डॉक्टर कहता है , कोई भगवान कहता है

 

कोई उसे डॉक्टर कहता है

 कोई भगवान कहता है

जब वह किडनी बेचता है

 तो वह शैतान लगता है

 

जमाने ने जिसे माना खुदा

 उसे सब डॉक्टर कहते हैं

जब वह बच्चे बेचता है

 तो वह शैतान लगता है

 

लाशों के कफ़न पर

 जब वह लोगों को लूटता है

तब वह शैतान लगता है

 तब वह शैतान लगता है

 

उसे भगवान् किसने बनाया

 उसे सोचना होगा

अपने हर एक कर्म को

इंसानियत के तराजू में तौलना होगा

 

डॉक्टर के भगवान् होने की भावना को

 चरितार्थ करना होगा

स्वयं को समर्पित करना होगा

 स्वयं को समर्पित करना होगा

 

उस दूसरे भगवान् पर

उसे विश्वास करना होगा

कोई उसे डॉक्टर कहता है

कोई भगवान् कहता है

No comments:

Post a Comment