Monday, 3 August 2020

फूल कह रहा एक कहानी


फूल कह रहा एक कहानी

फूल कह रहा एक कहानी
खुशबू सी हो जिंदगानी
क्यूं कर काँटों की सोचें
महके हर एक क्यारी

फूल कह रहा एक कहानी

कुछ हैं लाल कुछ हैं पीले
कुछ हैं गुलाबी कुछ है नीले
जीवन का हर रंग भरा है
जीवन की रंगीन कहानी

फूल कह रहा एक कहानी

हवाएं , बहारें ,फूल और खुशबू
जीवन का ये रंग निराला
रंग, उमंग ,संगीत और मस्ती
 मौसम की ये अमिट कहानी

फूल कह रहा एक कहानी

सुगंध की सरगम है छाई
वसंत ऋतू है आई
फूलों का आलाप ये मौसम
वसंत कह रहा अनुपम कहानी

फूल कह रहा एक कहानी

चारों ओर  गजब हरियाली
महके देखो हर एक क्यारी
फूलों का मौसम ये आया
खुशबू की ये अजब कहानी

फूल कह रहा एक कहानी

फूलों के गहने, गोरी ने पहने
तो किसी ने सजायी वेणी
वरमाला हो गए शुभ मुहूर्त के
फूल और खुशबू की अमिट कहानी

फूल कह रहा एक कहानी
फूल कह रहा एक कहानी

No comments:

Post a Comment