Thursday 12 January 2017

हे अंजनी के लाल

हे अंजनी के लाल

हे अंजनी के लाल पवनसुत . विनती सुन लो  मेरी
विनती सुन नो मेरी पवनसुत , विनती सुन लो  मेरी

हे कपीश हे मारुति नंदन , करो कृपा बहुतेरी
विनती सुन नो मेरी पवनसुत . विनती सुन लो  मेरी

हे राम प्रिय , हे राम भक्त , जगत में चर्चा होवे तेरी
विनती सुन नो मेरी पवनसुत . विनती सुन लो  मेरी

हे महावीर महाबजरंगी , रोशन करो तकदीर मेरी
विनती सुन नो मेरी पवनसुत . विनती सुन लो मेरी

हे पवन पुत्र, अंजनी के प्यारे, अब न करो प्रभु देरी
विनती सुन नो मेरी पबनसुत , विनती सुन लो मेरी

पर्वत को तुम चले उठाये, नश्मण की रक्षा में न हो देरी
विनती सुन नो मेरी पवनसुत , विनती सुन नो मेरी

महिमा तेरी अजब निरानी, घर - घर पूजा होवे तेरी
विनती सुन नो मेरी पवनसुत , विनती सुन नो मेरी

अपने भक्तों की रक्षा करने , नहीं करते तुम देरी
विनती सुन नो मेरी पवनसुत , विनती सुन नो मेरी

हे राम भक्त अति पावन, नगा दो एक फेरी
विनती सुन नो मेरी पवनसुत . विनती सुन लो मेरी

हे कपीश हे मारुति नंदन , करो कृपा बहुतेरी
विनती सुन नो मेरी पवनसुत . विनती सुन लो  मेरी

No comments:

Post a Comment