Thursday, 12 January 2017

जिन्दगी के तूफानों से


जिन्दगी के तूफानों से

जिन्दगी के तूफानों से लड़ने की ऊर्जा
स्वयं में करो विकसित

करो स्वयं को तेजस्वी
जिन्दगी के थपेड़ों से लड़ने को

अन्धकार से लड़ने को
करो स्वयं को दीप सा प्रज्जवलित

माया मोह की बेमानी दुनिया से लड़ने को
करो स्वयं को संयम से पुष्पित

धर्म राह पर बढ़ चलने को
करो स्वयं को तुम कोविद

मानवता की रक्षा करने
करो विलक्षण क्षमता से खुद को पुष्पित

जिन्दगी के तूफानों से लड़ने की ऊर्जा
स्वयं में करो विकसित

करो स्वयं को तेजस्वी
जिन्दगी के थपेड़ों से लड़ने को




No comments:

Post a Comment