Wednesday, 19 March 2014

मैं तेरी शरण में आया हूँ प्रभु

मैं तेरी शरण में आया, हूँ. प्रभु

मैं तेरी शरण में आया हूँ प्रभु
अपनी शरण मैं ले लो मेरे प्रभु पर

सत्कर्म , सच्ची राह चलूँ मैं...
आदर्स मार्ग पर प्रस्थित कर दो प्रभु  

सूर्य सा रौशन कर दी मर 4
भोर  सा उज्जवल बना दो प्रभु

सन्यासी सो पावन कर दो 
जीवन ज्योति जगा दो प्रभु  

मुक्त करो प्रभु इस  माया से
मोक्ष  मार्ग  दिखला दो प्रभु

कीर्ति हो जाए अलंकरंण मेरा
अंतःकरण  को पावन कर दो प्रभु

हंसवाहिनी की कृपा हो मुझ पर
विचारों को मेरे अमृत कर दो प्रभु

मैं तेरी शरण में आया हूँ प्रभु
अपनी शरण मैं ले लो मेरे प्रभु पर

सत्कर्म , सच्ची राह चलूँ मैं...
आदर्स मार्ग पर प्रस्थित कर दो प्रभु  




No comments:

Post a Comment