Sunday, 19 May 2013

जब एक बच्चा


जब एक बच्चा

जब एक बच्चा
दुनिया में आता है तो
चारों तरफ लोग
चार होते हैं

जब एक बच्चा रोता है तो
उसे दुलार, प्यार  व चुप कराने वाले
चार होते हैं

पकड़ चलता है
जब अंगुली
तो लोग आसपास
चार होते हैं

उठाकर बस्ता
वो जब जाता है स्कूल
तो आसपास घर के चार होते हैं

स्कूल ने भी
उसके मित्र
चार होते है

बड़ा होता है
जब वो यौवन कि
गली में
किसी से उसके नैन चार होते हैं
इन नैनों कि
गलियों सेव जब वह
गुजरता है तो
आसपास बच्चे चार होते हैं

सोता है जिस
चारपाई
पर वह
उसके पाए भी चार होते हैं

कन्धों पर
करता है जब वो अपने
जीवन की अंतिम सवारी
तो कंधे चार होते हैं

लिटाकर किया जाता है
जहां संस्कार
वहा पर भी कोने चार होते हैं

चार दिनों कि
जिंदगी की ये
कहानी
आदमी की जुबानी

हो सके तो
संभाल
इस जिंदगी को मतलब दे
अर्थ दे
उचित आराम दे
कर्म कर
संयम धर
मानव रह
मानवतापूर्ण
व्यवहार कर
मानव के कल्याण के
हित
विचार कर

जीवन संवार ले
चार दिन
जिंदगी के
अर्थपूर्ण गुजार दे
चार दिन
जिंदगी के
अर्थपूर्ण गुजार दे
चार दिन
जिंदगी के
अर्थपूर्ण गुजार दे


No comments:

Post a Comment