Sunday, 19 May 2013

सोचता हूँ


सोचता हूँ

सोचता हूँ प्रकृति
कितनी महान है जहां
पंखुड़ियों का खिलना
प्रातः काल में
जीवन के
पुष्पित होने का
आभास होता है

पेड़ों पर पुष्पों का होना
हमारे चारों ओर
शुभ का संकेत होता है

पुष्प का फल में
परिवर्तित होना
हमारे आसपास
किसी नए मेहमान के
आने का प्रतीक है

सोचता हूँ
हवाओं से
पेड़ों का बार बार
हिलना, झुकना
और फिर खड़े हो जाना
किस बात की ओर
इंगित करते हैं

निष्कर्ष से जाना
कि ये हवायें
जिंदगी के थपेड़े हैं
मुसीबतें हैं, घटनायें हैं
जो हमें समय – समय पर आकर
जीवन को मुश्किलों में भी
डटकर कठिनाइयों
का सामना कर
नवीन अनुभव देकर
जीवन को पुष्पित करती है

एक बात
जो मुझे कचोट जाती है
टीस देती है
वह है पेड़ों पर से
फलों का टूटकर गिरना
जो जिंदगी के
अंतिम सत्य की ओर
इशारा करता है

जीवन यहीं तक है
और इसके बाद
पुनः नया जीवन
चूंकि
जब फल के बीज
बारिश की बूंदों
का आश्रय पाकर
पुनः अंकुरित होंगे
और पुनः एक
नवीन पौध का
निर्माण होगा

यह जीवन चक्र
यूं ही चलता रहेगा
हर क्षण हर युग
आने वाली पीढ़ी को
पुष्पित करता रहेगा


            


No comments:

Post a Comment