Sunday, 19 May 2013

शिक्षक


शिक्षक
जीवन में ज्ञान रस घोल गया कोई
उसे शिक्षक कह गया कोई

जीने की राह दिखा गया कोई
उसे शिक्षक कह गया कोई

पुस्तकों से परिचय करा गया कोई
उसे शिक्षक कह गया कोई

मन में समर्पण का भाव जगा गया कोई
उसे शिक्षक कह गया कोई

ज्ञान के सागर में गोता लगाना सिखा गया कोई
उसे शिक्षक कह गया कोई

देश प्रेम की भावना मन में जगा जीवन संवार गया कोई
उसे शिक्षक कह गया कोई

जीवन में अनुशासन का महत्व बता गया कोई
उसे शिक्षक कह गया कोई

अंधविश्वासों के मोहजाल से बाहर कर जीवन सजा गया कोई
उसे शिक्षक कह गया कोई

शिक्षा के माध्यम से जीवन को अलंकृत करने की कला सिखा गया कोई
उसे शिक्षक कह गया कोई

पालने में अज्ञान के झूल रहा था अब तक
जीवन में ज्ञान के चार चाँद लगा गया कोई
उसे शिक्षक कह गया कोई

अनुशासन की बेडी पहना मेरा जीवन संवार गया कोई
उसे शिक्षक कह गया कोई

नैतिकता के मूल्यों का गहना उस पर मानवता का चोला पहना
पूर्ण मानव बना गया कोई
उसे शिक्षक कह गया कोई

किस्मत में न थे  जिसकी धरा के मोती उसे आसमान का सितारा बना गया कोई
उसे शिक्षक कह गया कोई

उसे शिक्षक कह गया कोई
उसे शिक्षक कह गया कोई

No comments:

Post a Comment