Sunday, 9 June 2019

जिन्दगी की राह


जिन्दगी की राह

जिन्दगी की राह , इतनी भी मुश्किल नहीं
इंतज़ार कर ज़रा
बुलंद होंगे सितारे तेरी किस्मत के भी एक दिन  
इंतज़ार कर ज़रा

तेरी कोशिशों का भी समंदर रोशन होगा एक दिन
इंतज़ार कर ज़रा
तुम भी गीत बनकर सजोगे , लोगों की जुबां पर एक दिन
इंतज़ार कर ज़रा

रोशन एक दिन तेरी भी होगी शख्सियत एक दिन
इंतज़ार कर ज़रा
तुझे भी नसीब होगा आसमां एक दिन
इंतज़ार कर ज़रा

तेरे सपनों को नसीब होगी मंजिल एक दिन
इंतज़ार कर ज़रा
मिट जायेंगे छाये काले घने बादल एक दिन
इंतज़ार कर ज़रा

तेरे भी दामन में खिलेंगे खुशियों के फूल एक दिन
इंतज़ार कर ज़रा
पीर दिल की यूं ही न जुबां से बयाँ कर
इंतज़ार कर ज़रा

तेरी कोशिशों पर भी होगा उस खुदा का करम एक दिन
इंतज़ार कर ज़रा
रोशन होगी तेरी भी मंजिल एक दिन
इंतज़ार कर ज़रा

No comments:

Post a Comment