अंदाजे बयाँ
वफ़ा की राह में , बहुत से मुकाम आयेंगे
तेरी वफ़ा को , हर पल हर तरह से आजमाएंगे
अपनी वफ़ा पर करना होगा , तुझको यकीन
यूँ ही नहीं सितारे तेरी , वफ़ा के रोशन हो पायेंगे
चुनातियों से लड़ना ही जीवन है
उम्मीद की खिड़की को खुला रखना
संघर्ष के दौर में , मंजिल का पता रखना
उम्मीद की खिड़की को खुला रखना
No comments:
Post a Comment