Sunday 14 April 2013

छू लेंगे हम आसमान


छू लेंगे हम आसमान

छू लेंगे हम आसमान
कर्तव्य को सीढ़ी बनाकर
बह चलेंगे पवन की तरह
दूर उस आसमान की ओर

छू लेंगे हम आसमान

चिलचिलाती धूप हो या
हो सुबह का सफर
थाम कर बाहें गगन की
चूम लेंगे हम आसमान

छू लेंगे हम आसमान  

सागर का फिर जलजला हो
या हो गर्म हवाओं की लहर
चीर कर सीना सभी का
हम आगे बढते जायेंगे

छू लेंगे हम आसमान

गाँधी हो या फिर सुभाष
चलते उनके विचारों के साथ
पाताल के सीने में खंजर उतार
ज्ञान रुपी हीरे हम ढूंढ लायेंगे

छू लेंगे हम आसमान

सबने कहा आसमान से
तारे तोडना है असंभव
हम तो चाँद चूम बैठे
तारों की क्या बात है

छू लेंगे हम आसमान



No comments:

Post a Comment