Sunday, 22 January 2012

छू लेंगे हम आसमान

छू लेंगे हम आसमान
छू लेंगे हम आसमान
कौन कहता है
हम बच्चे हैं
हममें जोश नहीं है
संकल्प की पूंजी
हमारी धरोहर
कर्त्तव्य की राह
हमारी डगर
वादियों में सत्य की
विचरते हैं हम
और
कर्म की राह पर
चलते हैं हम
कौन कहता है
छू सकते नहीं हम आसमान
छू लेंगे हम आसमान
कौन कहता है हम बच्चे हैं
गुरु शिष्य परंपरा का
करते हैं आचमन
बुजुर्गों के आशीर्वचन तले
पलता हमारा बचपन
संवारते खिलते विचार हमारे
पाते हम सुरक्षा
होते संस्कारित 
कहलाते   
संस्कृति के रखवाले हम
विद्यालयों के प्रांगण तले
संवारता हमारा बचपन
हर-छण हर -पल
खिलता हमारा तन मन
विचरों के युद्ध में
बनते विजेता
साथ ले
पुस्तकों का
अग्रसर होते
उस मंजिल की और
जो हमारा सपना होता
हम हर पल
ऋणी होते जाते
उस शिक्षक के
जो दीपक की तरह
स्वयं को जला
हमारे जीवन को
रोशन करता
इस संपूर्ण
जीवन के साथ
जी रहे हैं हम
कौन कहता है
छू नहीं सकते हम आसमान
कौन कहता है
हम बच्चे हैं



No comments:

Post a Comment