सत्य से सबका परिचय कराएं आओ कुछ ऐसा करें
सत्य से सबका परिचय कराएं आओ कुछ ऐसा करें
सिंहासन डोल जाएँ आओ कुछ ऐसा करें
वीरों के लहू का कतरा – कतरा देश काम आए
दिलों में देश प्रेम का ज़ज्बा जगाएं आओ कुछ ऐसा करें
प्रकृति को सुनामी से बचाएं आओ कुछ ऐसा करें
इस धरा को भूकंप से बचाएं आओ कुछ ऐसा करें
आओ निर्माण करें ऊपजाऊ सामाजिक परिदृश्य का
आग्नेयास्त्र से विहीएँ धरा का निर्माण हो आओ कुछ ऐसा करें
आप्राकृतिक कृत्यों से इस धरा को बचाएं आओ कुछ ऐसा करें
आस्तिक चरित्रों का समंदर हो जाए ये समाज आओ कुछ ऐसा करें
मनुष्य इस धरा की अमूल्य निधि हो जाए आओ कुछ ऐसा करें
आदरणीय हो जाएँ सभी चरित्र आओ कुछ ऐसा करें
अनुकरणीय विचारों से सभी हों आमोदित आओ कुछ ऐसा करें
अभिनन्दन हो सभी चरित्रों का आओ कुछ ऐसा करें
अजातशत्रु हो जाएँ सभी इस धरा पर आओ कुछ ऐसा करें
मोक्ष मार्ग प्रस्थित हों सभी आओ कुछ ऐसा करें
सत्य से सबका परिचय कराएं आओ कुछ ऐसा करें
सिंहासन डोल जाएँ आओ कुछ ऐसा करें
No comments:
Post a Comment