Monday, 17 July 2023

सद्विचार

किसी का अपनापन जिन्दगी में 
खुशियों के रंग भर देता है
फूलों सी महक उठती है जिन्दगी
ग़मों से कोसों दूर कर देता है |

क्यूं कर किसी के गम में
शरीक न हों हम
गम किसी एक का नहीं
ग़मों से नाता , सभी का होता है ||

No comments:

Post a Comment