पीर दिल की सुनाऊंगा सबको
पीर दिल की सुनाऊंगा सबको
घाव दिल के दिखाऊंगा सबको
बिलख रही साँसों से मिलाऊंगा सबको
घाव दिल के दिखाऊंगा सबको
रोटी को तरस रहे परिवारों से मिलाऊंगा सबको
घाव दिल के दिखाऊंगा सबको
मर गया है ज़मीर जिनका इस त्रासदी में
उन दुश्चारित्रों से मिलाऊंगा सबको
आंसुओं का सैलाब उमड़ रहा हर जगह
सोये हुए लोगों जगाऊँगा सबको
एक लाख लोगों की शहादत पर रुलाऊंगा सबको
घाव दिल के दिखाऊंगा सबको
घर से क्यूं न निकलें , भूख से मर जाएँ वो
हर एक दिल की दास्ताँ सुनाऊंगा सबको
माँ ने खोया है अपने जिगर का टुकड़ा
बहन ने खो दिया है भाई अपना
उन्हें फ़र्क नहीं पड़ता ये बताऊंगा सबको
घाव दिल के दिखाऊंगा सबको
बेटी ने पूछा माँ से पापा का हाल
चीख - चीख कर ये दास्ताँ सुनाऊँगा
सबको
वो नन्ही परी गयी तो फिर नहीं लौटी
उस माँ के दर्द से मिलाऊंगा सबको
वो हाथ ही नहीं रहे जो देते थे आशीष
अनाथ बच्चों की चीख सुनाऊंगा सबको
सुबक - सुबक कर रोती हुई बच्ची ढूंढती माँ को
सिसकती साँसों के गीत सुनाऊंगा सबको
पीर दिल की सुनाऊंगा सबको
घाव दिल के दिखाऊंगा सबको
No comments:
Post a Comment