Wednesday, 25 November 2020

तेरी बगिया के फूल हैं हम

 

तेरी बगिया के फूल हैं हम

 

तेरी बगिया के फूल हैं हम

खुशबू से नवाज़ दे हमको

बहक जो जाएँ कदम

संभाल ले हमको

 

तेरे दर के चराग हैं हम

रोशन जहां दे हमको

जो रूठ जाएँ हमारे अपने

मुहब्बत का सिला दे उनको

 

तेरी अमानत हैं हम

आजमाइश से बचा हमको

तू आदिल है ऐ मेरे खुदा

आफताब सा रोशन कर हमको

 

आब  - ए  - आइना की तरह हो रोशन जिन्दगी

अपनी पनाह में ले मुझको

इकबाल बुलंद कर हम सबका

अपने इख्तियार में रख हमको

 

एतबार है तुझ पर हम सबको

अपनी इबादत का सिला दे हमको

तेरी बगिया के फूल हैं हम

खुशबू से नवाज़ दे हमको

 

No comments:

Post a Comment