मैं आम आदमी हूँ
मैं आम आदमी हूँ
मैं आम आदमी की तरह सोचता
हूँ
फूलों के साथ काँटों का
एहसास भी
सहन कर जाता हूँ
कुछ गम पी जाता हूँ
कुछ गम सी जाता हूँ
मैं आम आदमी हूँ
मैं आम आदमी की तरह सोचता
हूँ
सड़क पर पड़े हुए पत्थरों को
उठाकर
आगे बढ़ जाता हूँ
गिरते हुओं को संभालता हूँ
हर वक़्त मुस्कुराता हूँ
मैं आम आदमी हूँ
मैं आम आदमी की तरह सोचता
हूँ
नंगे बदन भीख मांगने वालों
को
देखकर सिहर उठता हूँ
कूड़े के ढेर में नवजात को
देख
गम से बोझिल हो जाता हूँ
मैं आम आदमी हूँ
मैं आम आदमी की तरह सोचता
हूँ
मुरझाये फूलों को देख
जीवन के अंत का एहसास जगा
जाता हूँ
एक दिन तो जाना ही है यह
सोच
अगले मकसद में बिजी हो जाता
हूँ
मैं आम आदमी हूँ
मैं आम आदमी की तरह सोचता
हूँ
भागता नहीं हूँ
मुसीबतों के डर से
मुसीबतों के क्षण में भी
जिन्दगी का राग गुनगुनाता
हूँ
मैं आम आदमी हूँ
मैं आम आदमी की तरह सोचता
हूँ
कोमल पंखुड़ियों को देख
नवजीवन की अनुभूति से
रोमांचित हो जाता हूँ
प्रकृति की तरह जीवन के हर
रंग में
खुद को डुबो लेता हूँ
मैं आम आदमी हूँ
मैं आम आदमी की तरह सोचता
हूँ
कोई जो मुस्कुरा दे तो
उसे अपना बना लेता हूँ
अनजान रिश्तों पर भी
सर्वस्व लुटा देता हूँ
मैं आम आदमी हूँ
मैं आम आदमी की तरह सोचता
हूँ
आदमी को आदमी के
करीब लाता हूँ
इस अनजान शहर में मैं
मुहब्बत के गीत गुनगुनाता
हूँ
मैं आम आदमी हूँ
मैं आम आदमी की तरह सोचता
हूँ
पल - पल बदलते रिश्तों की दुनिया में
अपनों को खोजता हूँ
रिश्तों की अहमियत से
खुद को सींचता हूँ
मैं आम आदमी हूँ
मैं आम आदमी की तरह सोचता
हूँ
अपनी जिन्दगी को
सादगी से पोषित करता हूँ
सादगी के समंदर में
डूब - डूब जाता हूँ
मैं आम आदमी हूँ
मैं आम आदमी की तरह सोचता
हूँ
प्रकृति के आँचल में
स्वयं को सहज पाता हूँ
गीत मैं प्रकृति के
पल - पल गुनगुनाता हूँ
मैं आम आदमी हूँ
मैं आम आदमी की तरह सोचता
हूँ
कल - कल करती सलिला में
छप - छप का आनंद उठा लेता हूँ
सलिला के निर्मल जल से
खुद को सराबोर कर लेता हूँ
मैं आम आदमी हूँ
मैं आम आदमी की तरह सोचता
हूँ
बचपन की अठखेलियों को
धरोहर बना लेता हूँ
खुद को अपने व्यवहार से
संस्कारों से संवार लेता
हूँ
मैं आम आदमी हूँ
मैं आम आदमी की तरह सोचता
हूँ
अवसाद के दौर में भी
हौसलों का भाव जगा लेता हूँ
जब भी गिरने लगता हूँ
खुद को संभाल लेता हूँ
मैं आम आदमी हूँ
मैं आम आदमी की तरह सोचता
हूँ
अपने सपनों की उड़ान में
कल्पना के पंख लगा लेता हूँ
अपनी मंजिल को अपनी जिन्दगी
का
मकसद बना लेता हूँ
मैं आम आदमी हूँ
मैं आम आदमी की तरह सोचता
हूँ
दो वक़्त इबादत के
गीत गुनगुना लेता हूँ
उस खुदा की नवाज़िश में
खुद को उसका शागिर्द बना
लेता हूँ
मैं आम आदमी हूँ
मैं आम आदमी की तरह सोचता
हूँ
इंसानियत की राह को
जिन्दगी का मकसद बना लेता
हूँ
सिसकती साँसों को मैं
अपना बना लेता हूँ
मैं आम आदमी हूँ
मैं आम आदमी की तरह सोचता
हूँ
ग़मों के समंदर में भी
गीत बन संवारता हूँ
मानवता के गीत रचता हूँ
गरीबों के दिल में बसता हूँ
मैं आम आदमी हूँ
मैं आम आदमी की तरह सोचता
हूँ
मैं आम आदमी हूँ
मैं आम आदमी की तरह सोचता
हूँ
मैं आम आदमी हूँ
मैं आम आदमी की तरह सोचता
हूँ