गीत लबों पर सजा लूं , फिर चले जाना
गीत लबों पर सजा लूं, फिर चले जाना
चंद लम्हे तुझ संग बिता लूं , फिर चले जाना
नज़रों में तेरी डूब लूं मैं , फिर चले जाना
लबों के तेरे चूम लूं मैं , फिर चले जाना
बाहों को तेरी थाम लूं मैं , फिर चले जाना
कुछ पल बाहों में बिता लूं , फिर चले जाना
कुछ पल तेरी जुल्फ़ें सवारूँ , फिर चले जाना
माथे को तेरे चूम लूं मैं , फिर चले जाना
आहिस्ता – आहिस्ता तेरे करीब आ लूं , फिर चले
जाना
दूरियां कुछ पल मिटा लूं , फिर चले जाना
तेरी मुहब्बत में खुद को मजनू कर लूं , फिर
चले जाना
तेरी मुस्कान को अपनी अमानत कर लूं , फिर चले
जाना
खुशनुमा यादों का कारवाँ सजा लूं , फिर चले
जाना
मुहब्बत के खुदा को खुद से मिला दूं , फिर चले
जाना
दर्द दिल का मैं मिटा लूं , फिर चले जाना
तुझको मैं तुझसे मिला दूं , फिर चले जाना
गीत लबों पर सजा लूं, फिर चले जाना
चंद लम्हे तुझ संग बिता लूं , फिर चले जाना
नज़रों में तेरी डूब लूं मैं , फिर चले जाना
लबों के तेरे चूम लूं मैं , फिर चले जाना