Wednesday, 10 April 2019

समय


समय

अनंत और अविनाशी है समय
समय की विशालता का ज्ञान जिन्दगी का सत्य

मुट्टी से रेत की तरह फिसलता समय
जीवन की असफलता का परिचायक

समय रहते चेत जाना जीवन का मूल मंत्र
प्रेम में समयाभाव का बोध होता है
समय जो नहीं संभला तो सब व्यर्थ

समय संभावना नहीं है अवसर है
जीवन को संजोने का

समय की व्यापकता का ज्ञान
जीवन की पूर्णता का ज्ञान

जीवन के हर पल को
अर्थपूर्ण तरीके से जीना ही
समय का श्रेष्ठ उपयोग

समय को हाथों से फिसलने देना
जीवन के पतन की ओर अग्रसर होना

समय की अर्थपूर्ण उपयोगिता ही जीवन उत्थान
समय का इंतज़ार आखिर क्यों ?
समय इंतज़ार नहीं करता वह तो
बीतता रहता है

समय किसी का इंतज़ार नहीं करता
न ही इंतज़ार करने के लिए प्रेरित करता है
समय कहता है
मुझे मुट्ठी में
कैद कर सको तो कैद कर लो

समय अनंत और मानव का अंत
एक अटल सत्य
आपके प्रयासों में गति है तो समय आपके साथ

जीवन के हर लम्हे को खूबसूरत बना लेना
समय का श्रेष्ठ उपयोग
समय के साथ चलना
स्वयं को जीवंत बनाए रखना है

समय परिवर्तन जीवन का परिवर्तन
समयबद्ध प्रयास
मंजिल की ओर दो कदम
समय जिसे बांधकर रखना असंभव

समय ही जीवन का सबसे उत्तम मित्र
केवल समय ही जीवन का अंतिम सत्य
समय चाहे तो आसमां पर बिठा दे
या फिर फर्श पर गिरा दे

समय पर विजय जीवन पर विजय
समय हमारा सबसे बड़ा
मित्र भी हो सकता है
या फिर शत्रु

चलो समय की धरा में बहना सीखें
समय से कुछ न कुछ सीखें
समय को अपना मित्र बना
बढ़ चलें मंजिल की ओर

No comments:

Post a Comment