Sunday, 8 July 2018

तेरे सपनों को मंजिल का खुला आसमान मिले


तेरे सपनों को मंजिल का खुला आसमान मिले

तेरे सपनों को मंजिल का खुला आसमान मिले
तेरे विचारों को गगन की सी विशालता मिले

हितेषी हो जाएँ , मित्र हो जाएँ , सभी प्रयास तेरे
तेरी संवेदनाओं को मानवता की प्यारी छाँव  मिले

तुझ पर भरोसा हो सबको , तेरे सदविचारों पर
तुझ पर करम हो उसका, तुझे प्यार अपार मिले

गुजरे जिधर से भी तू , नज़रें हों तुझ पर
तेरे वज़ूद से रोशन हो दुनिया , ऐसा आशीर्वाद मिले

गीत तेरी चर्चा के हो जाएँ  , लबों पर सबके
तेरी हर एक आरजू को, खुदा का एतबार मिले 

ये जग मोहित हो तेरे प्रयासों पर, तेरी कोशिशों पर
तेरी कोशिशों , तेरे प्रयासों को , सबका आशीर्वाद मिले

जीत जाए तेरी हर एक कोशिश , खुदा की राह पर हो निसार
तेरे प्रयासों को , तेरी जीत को , इस जहां का प्यार मिले

मेरी शुभकामनाएं तेरी हर एक कोशिश के लिए , जो उस खुदा की निगाह में हो कुबूल
तुझे जन्नत हो नसीब , तुझे उस खुदा का दीदार मिले





No comments:

Post a Comment