हकीकत पर अफवाहों की धुंध न पड़ने दो
हकीकत पर ,अफवाहों की धुंध न पड़ने दो
पावन मन पर ,कुविचारों का जाल न पलने दो
अपयश के क्षय से ,कर्तव्य की राह न छोड़ो
प्रयासों पर ,आशंका की परत न जमने दो
अपकार करने वालों पर भी ,उपकार का मरहम लगाकर देखो
अपने स्वस्थ विचारों पर ,संदेह की परत न जमने दो
अपने रक्त की ,हर एक बूँद को पावन करना
अपने कोमल तन पर ,नशे की बुरी छाया न पड़ने दो
अपने हृदय को ,सागर सा विशाल कर देखो
अपनी पावन सोच पर :कुविचारों की बुरी छाया न पड़ने दो
स्वयं को संतों सा , पीरों सा पुष्पित कर देखो
अपने जीवन पर ,माया--मोह की काली छाया न पड़ने दो
खुद को ,हिमालय की तरह स्थिर कर देखो
अपनी कोशिशों पर ,आशंकाओं की धूल न पड़ने दो
स्वयं पर विश्वास , स्वयं को प्रफुल्लित कर देखो
स्वयं पर ,अहंकार और लालसा की धुंध न पड़ने दो
स्वयं को ,उत्कर्ष की राह पर प्रस्थित कर देखो
अपनी कोशिशों पर ,अहं की काली छाया न पड़ने दो
स्वयं को ,उस परमात्म तत्व पर समर्पित कर देखो
अपनी आस्था और विश्वास पर ,अंधविश्वास की काली परत न जमने दो
हकीकत पर ,अफवाहों की धुंध न पड़ने दो
पावन मन पर ,कुविचारों का जाल न पत्नने दो
अपयश के क्षय से ,कर्तव्य की राह न छोड़ो
प्रयासों पर ,आशंका की परत न जमने दो
बहुत बढ़िया प्रयास गुप्ता जी |
ReplyDelete