Sunday 17 June 2012

नववर्ष

नववर्ष
हर दिन को नए वर्ष की
मंगल  कामना से पुष्पित करो
कुछ संकल्प लो तुम
कुछ आदर्श स्थापित करो

हर दिन यूं ही कल में
परिवर्तित हो जाएगा
तूने जो कुछ न पाया तो
सब व्यर्थ हो जाएगा

उद्योग हम नित नए करें
हम नित नए पुष्प विकसित करें
कर्म धरा को अपना लो तुम
हर- क्षण हर -पल को पा लो तुम

समय व्यर्थ जो हो जायेगा
हाथ न तेरे कुछ आएगा
मात – पिता आशीष तले
जीवन को अनुशासित कर
पुण्य संस्कार अपनाकर
अपना कुछ उद्धार करो तुम

इस पुण्य धरा के पावन पुतले
राष्ट्र प्रेम संस्कार धरो तुम
मानवता की सीढ़ी चढ़कर
संस्कृति का चोला लेकर

पुण्य लेखनी बन धरती पर 
मानव बन उपकार करो तुम
संकल्पों का बाना बुनकर
नित- नए आदर्श गढो तुम

अपनाकर जीवन में उजाला
नित – नए आयाम बनो तुम
दया पात्र बनकर ना जीना
अन्धकार को दूर करो तुम

हर दिन को नए वर्ष की
मंगल कामना से पुष्पित करो
कुछ संकल्प लो तुम
कुछ आदर्श स्थापित करो


No comments:

Post a Comment