Wednesday, 6 June 2012

प्रेरणा

प्रेरणा
मै
किस्सों को
प्रेरणा का
स्रोत
नहीं मानता

मै झांकता हूँ
जिंदगी में उनकी
जिन्हें
प्रेरणा स्रोत बनने में
उस स्तर
तक पहुँचने में
अपना
सम्पूर्ण जीवन
सर्वस्व समर्पित
करना पड़ा
जिनका जीवन
हर क्षण
हर पल की
मुसीबतों
मुश्किलों
में भी
स्वयं को
संभाल

गिरने की प्रवृत्ति
से दूर
डगमगाने की
प्रवृत्ति
से दूर
संभलना
और
दोबारा
बुलंद हौसलों
का आसरा
लेकर
अग्रसर होना
हर पल
एक आदर्श
स्थापित करना

प्रेरणा
स्रोत बन उभरना
पीछे
मुड़कर देखना
इनकी नियति
नहीं होती

ये कायम करते हैं
नित नई – नई मिसालें
नित नए – नए
आदर्श
ये रुकते नहीं
ये पथ प्रदर्शक
बन
स्थापित करते हैं 
नए आयाम
वे करते
हैं
आदर्शों  का विस्तार

संकोच और संकुचन में
इनका विश्वास नहीं
ये निश्चल मन से
अपनी
इच्छाओं का
गला घोंट
उन पर
अंकुश लगा
स्वयं को
हर परिस्थिति
से
जूझने के लिए
करते हैं तैयार

ये मानसिक, शारीरिक
सामाजिक व धार्मिक
तौर पर
स्वयं को परिपक्व कर
बढते हैं  
अग्रसर होते हैं
तब तक
जब तक
मंजिल
इनके क़दमों का
निशाँ नहीं हो जाती

No comments:

Post a Comment