१.
बनाकर अपना मुझको , वो कहीं गुम हो
गए
हम हैं कि अपनी यादों में , उनकी तलाश
करते हैं
२.
दिल की आवाज़, दिल ही बेहतर जाने
दिल की दुनिया का अपना ही खुदा होता है
3.
ज़ख्म दिल के भरेंगे एक दिन, उम्मीद नहीं
दिल का हर एक ज़ख्म ,लाइलाज होता है
4.
जुकाम हुआ नहीं है मुझको, जो ठीक हो जाए
ये दिल का रोग है, जिसका कोई इलाज़ नहीं
No comments:
Post a Comment