देवों के चरणों में
देवों के चरणों में मस्तक
रख दूं
कल्याण मेरा हो जाएगा
जो मिला नहीं मिल जाएगा
जो खोया है पा जाऊंगा
ख़्वाबों के दरवाजे खुल
जायेंगे
जीवन सफल हो जाएगा
खिल जाएगा भाग्य मेरा
जग में नाम मेरा हो जाएगा
सत्कर्म राह बढ़ चलूँगा मैं
हर कर्म पावन हो जाएगा
तेरे चरणों का करके आचमन
मैं मोक्ष राह बढ़ जाऊंगा
भक्ति के दीपक की लौ से
जीवन को दिशा दे पाऊंगा
मेरी पीर हरेंगे मेरे भगवन
कष्ट मुक्त जीवन हो जाएगा
पावनता को गहना कर लूंगा
मेरा हर कर्म पवित्र हो
जाएगा
देवों के चरणों में मस्तक
रख दूं
कल्याण मेरा हो जाएगा
No comments:
Post a Comment