Wednesday, 27 February 2013

मेरी कक्षा

    मेरी कक्षा


मेरी कक्षा

मेरे विद्यालय की शान है

 

मेरी कक्षा में

शिक्षकों को मिलता सम्मान है

 

मेरी कक्षा की बात निराली

सब बच्चों की सूरत लगती है भोली- भाली

 

पढ़ाई में हमारा न कोई सानी है

पढ़ते समय हमें याद आती नहीं नानी है

 

मेरी कक्षा के टीचर की बात ही कुछ और है

पढ़ाने में बच्चों को लगाते पूरा जोर हैं

 

मेरी कक्षा में कभी तकरार नहीं होती

मेरी कक्षा में कभी भी लड़ाई नहीं होती

 

मेरी कक्षा में सब समय पर स्कूल आते हैं

प्रभु को याद करने सब प्रार्थना में जाते हैं

 

मेरी कक्षा का एक ही नारा है

केंद्रीय विद्यालय एक परिवार हमारा है

 

मेरी कक्षा

मेरे विद्यालय की शान है

 

मेरी कक्षा में

शिक्षकों को मिलता सम्मान है

No comments:

Post a Comment