Monday, 16 September 2019

तेरी परवरिश पर यकीं है मुझे


तेरी परवरिश पर यकीं है मुझे

रोशन मेरी किस्मत एक करम से तेरे
तेरी परवरिश पर यकीं है मुझे

तेरी इबादत मेरी जिन्दगी का मकसद
तुझसे कोई शिकायत नहीं है मुझे

मेरी खुशनसीबी, मैं तेरा मुरीद
तेरा दरबार मेरा इबादतखाना

तुझसे रोशन मेरी हर एक खुशी
तुझसे रोशन मेरा आशियाना

तू फ़रिश्ता है ऐ मेरे खुदा
तेरे बन्दों की खिदमत खुशनसीबी मेरी

फलक पर बैठाया है तूने मुझको
तेरे करम से रोशन जिन्दगी मेरी

मेरी तकदीर संवार दी है तूने
मेरे गुलिस्तां को रोशन किया है तूने

अपनी परवरिश में हमेशा रखना तुमको
अपनी इबादत के काबिल बनाए रखना मुझको

मेरी जिन्दगी का हर पल कुर्बान तुझ पर
अपने दर का चिराग़ करना मुझको

तेरे बन्दों से मुहब्बत का ज़ज्बा रहे कायम
अपने गुलिस्तां का गुलाब करना मुझको

रोशन मेरी किस्मत एक करम से तेरे
तेरी परवरिश पर यकीं है मुझे

तेरी इबादत मेरी जिन्दगी का मकसद
तुझसे कोई शिकायत नहीं है मुझे


No comments:

Post a Comment