Sunday 22 January 2012

जीवन ज्योति जगाऊं कैसे


जीवन ज्योति जगाऊं कैसे

कैसे करूँ तेरा अभिनन्दन
कैसे करूँ मैं कोटि वंदन
निर्मल नहीं है काया मेरी
शीतल नहीं हुआ मन मेरा
जीवन ज्योति जगाऊं कैसे
निर्मल नीर कहाँ से लाऊं
कैसे तेरे चरण पखाऊँ
तामस होता मेरा तन मन
निर्जीव जी रहा हूँ जीवन
जीवन ज्योति जगाऊं कैसे
अमृत वचन कहाँ से पाऊं
कैसे तेरी स्तुति गाऊं
सूरज बन चमकूँ मै कैसे
चंदा बन चमकूँ मैं कैसे
जीवन ज्योति जगाऊं कैसे
आँगन मेरा तुम बिन सूना
अधीर हो रहे मेरे नयना
निश्चल समाधि पाऊं कैसे
जीवन ज्योति जगाऊं कैसे
जीवन ज्योति जगाऊं कैसे
उत्कर्ष मेरा होगा प्रभु कैसे
बंधन मुक्त रहूँगा कैसे
पीड़ा मन की दूर करो तुम
असह्य मेरा दर्द हरो तुम
जीवन ज्योति जगाऊं कैसे
नैतिकता की राह दिखा दो

No comments:

Post a Comment